ब्लैक मनी : भारत को मिले 24 हजार सीक्रेट डेटा


विदेश में छिपाई हुई ब्लैक मनी का पर्दाफाश करने के अभियान के तहत भारत को पिछले फाइनैंशल ईयर के कथित टैक्स चोरी और विदेश धरती पर संदिग्ध पैसे के 24 हजार गोपनीय मामलों का डेटा मिला है। इसकी जांच टैक्स के जानकार लोग कर रहे हैं। ब्लैक मनी के लिए बनी स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) इस जानकारी पर नजरें गड़ाए हुए है, जो पिछले फाइनैंशल ईयर 2013-14 में करीब एक दर्जन देशों से हासिल हुई है। मिनिस्ट्री ने सौंपी लिस्ट घरेलू कनेक्शन वाले इन विदेशी अकाउंट्स और स्टेटमेंट्स के सबसे ज्यादा मामले न्यूजी लैंड से हैं, जिसके बाद स्पेन, ब्रिटेन, स्वीडन और डेनमार्क का नंबर आता है।

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन