आज से माइक्रोसॉफ्ट ने किया एक्सपी शटडाउन


8 अप्रैल यानी आज से विंडोज़ xp के लिए माइक्रोसॉफ्ट का तकनीकी सपोर्ट खत्म हो गया है। इसी के साथ माइक्रोसॉफ्ट के सबसे लंबे समय से चल रहे ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) के अंत की शुरुआत हो गई है। आज से से विंडोज़ एक्सपी यूजर को कंपनी की तरफ से कोई अपडेट और टेक्निकल सपोर्ट नहीं दिया जाएगा। एक्सपी को अक्टूबर 2001 में लॉन्च किया गया था। यह विंडोज़ के सबसे ताजा ओएस विंडोज़ 8 से (जो अक्टूबर 2012 को लॉन्च हुआ) से 11 साल और तीन जेनरेशन पीछे है। एक्सपी के बंद किए जाने से एटीएम समेत कई बैंकिंग सेवाओं पर भी असर पड़ सकता है। साथ ही इसका असर पर्सनल कंप्यूटर यूजर्स पर भी होगा।

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन