मौन नहीं हैं मनमोहन, 10 साल में दिए 1000 भाषण


अपने मौन के लिए आलोचना के निशाने पर रहने वाले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पिछले 10 साल में 1000 से अधिक भाषण दिए हैं। प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज पचौरी ने यह दावा किया है। पचौरी ने यह दावा किया कि पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में देश ने अन्य लोकतंत्रों से कहीं बेहतर प्रगति की है और जीडीपी तीन गुना बढ़ी है। पंकज पचौरी इस आरोपों का जवाब दे रहे थे कि प्रधानमंत्री ने जनता से उतना संवाद नहीं किया जितना उन्हें करना चाहिए। पचौरी ने मनमोहन की न बोलने वाली छवि के लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहराया है।

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल
 
 

विज्ञापन