लखनऊ में गोवा की तर्ज पर चलेंगे वाटर बोट व स्कूटर


उत्तर प्रदेश की राजधानी के लोग अब मुंबई और गोवा की तर्ज पर लंबी झील में वाटर स्कूटर एवं वाटर बोट चलाने का लुत्फ उठा सकेंगे। यह प्रस्ताव लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता संजीव सिन्हा ने तैयार कर अधिकारियों की अनुमति के लिए भेज दिया है। समझा जाता है कि चुनाव बाद इस पर मुहर लग जाएगी। सिन्हा ने बताया कि रायबरेली रोड स्थित पीजीआई के निकट रुचि खंड में 16 एकड़ भूमि जलक्रीड़ा के लिए एल्डिको को दी गई थी, लेकिन एल्डिको इसका समुचित उपयोग नहीं कर सका और इसकी लीज भी समाप्त हो गई है। उन्होंने बताया कि अब इसी झील का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन