देश में अब बोलने वाले एटीएम से निकलेगा पैसा


देश में अब बोलने वाले एटीएम का दौर शुरु होने वाला है। अब देश में ऐसे एटीएम लगेंगे जिनका इस्तेमाल मूक-बाधिर और नेत्रहीन व्यक्ति भी प्रयोग कर सके। भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी वाणिज्यिक बैंकों से कहा है कि 1 जुलाई 2014 से स्थापित किए जाने वाले सभी एटीएम ब्रेल लिपि के कीपैड के साथ बोलने वाले होने चाहिए। photomain-Talking-ATM-6. इससे पहले अप्रैल 2009 में रिजर्व बैंक ने वाणिज्यिक बैंकों को सलाह दी थी कि बैंक शाखाओं और एटीएम विकलांग लोगों के अनुकूल होने चाहिए।

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन