चौधरी चरण सिंह की नीतियों को भूल गया उनका बेटा: मोदी


2014 के लोकसभा चुनावों में 272+ सीटों के लिए बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. शनिवार को बागपत में नरेंद्र मोदी ने नारा दिया, 2014 का नारा है कमल और मोदी. उन्‍होंने कहा, आपके साथ मेरा एक विशेष नाता भी है. महर्षि दयानंद सरस्‍वती की ये कर्मभूमि है और मैं उनके जन्‍मभूमि से हूं और इसलिए मेरा आपके साथ सांस्‍कृतिक नाता है, भाईचारे का नाता है. बागपत वीरों की भूमि है. 2014 का संघर्ष स्‍वराज के लिए है, कांग्रेस मुक्‍त भारत के लिए है और 2014 का संदेश है कमल और मोदी. मोदी ने कहा, बलिदान देना देश के लिए मर मिटना ये इस भूमि की विशेषता है.

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन