भाजपा के महासचिव बनेंगे संघ के प्रवक्ता राम माधव!


संघ के वरिष्ठ नेता और नरेंद्र मोदी के करीबी राम माधव अब बीजेपी के लिए काम करेंगे. ये फैसला लिया गया है मध्य प्रदेश के धार में चल रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक में. पी मुरलीधर राव के बाद राम माधव संघ के दूसरे ऐसे नेता है जिन्हें बीजेपी की जिम्मेदारी दी जा रही है. इस बीच खबर है कि संघ के एक और नेता शिव प्रकाश भी बीजेपी के लिए काम करेंगे. आपको बता दें कि राम माधव संघ के प्रवक्ता रह चुके हैं, वहीं शिव प्रकाश प्रांत प्रचारक थे. सूत्रों के हवाले से खबर है कि राम माधव को उनके कद के हिसाब से बीजेपी में बड़ा पद मिल सकता है. हालांकि अभी इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन