भारी उद्योग मंत्रालय में गीते ने संभाला कामकाज


शिवसेना के सांसद अनंत गीते ने आज भारी उद्योग मंत्री का कार्यभार संभाल लिया। उनकी पार्टी मोदी सरकार में पर्याप्त महत्व न मिलने से नाराज थी और यही वजह है कि गीते ने कल कार्यभार नहीं संभाला था। हालांकि, बुधवार को कार्यभार संभालने मंत्रालय पहुंचने के बाद गीते ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है। गीते का कार्यभार संभालने का फैसला विभागों के आवंटन को लेकर शिवसेना और बीजेपी के बीच मतभेद दूर होने के बाद लिया गया है। इससे पहले शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संतोषजनक बातचीत की।

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन