जितना जलील करोगे, उतनी ताकत से लड़ूंगीः प्रियंका गांधी


कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज विपक्षी दलों पर अपने परिवार को जलील करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जितना गिराने की कोशिश की जाएगी, यह परिवार उतनी ही मजबूती से उठेगा। प्रियंका ने हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र के सोरा में आयोजित चुनाव सभा में कहा कि आज कैसी राजनीति हो रही है। मेरे परिवार को जलील किया जा रहा है। मेरे पति के बारे में बोला जाता है, मुझे दुख होता है। जितना गिराने की कोशिश करेंगे, हम उतनी ही मजबूती से उठेंगे। जितना जलील करेंगे, उतनी ही दृढ़ता से हम लड़ेंगे। हमने इंदिरा जी से सीखा है कि दिल का इरादा मजबूत होता है तो मजबूती आती है।

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन