आज सोनीपत में किसानों से रू-ब-रू होंगे राहुल गांधी


हरियाणा में आम आदमी पार्टी की रैली के बाद सोनीपत के गन्नौर में आज राहुल गांधी किसानों से रू-ब-रू होंगे। मौका है गन्नौर में तैयार होने वाली अंतरराष्ट्रीय फल और सब्जी मंडी के शिलान्यास का। यहां एक किसान संसद बुलाई गई है, जिसमें देशभर के अलग- अलग हिस्सों से 400 से ज्यादा किसान हिस्सा लेंगे। तैयारियों का जायजा लेने के लिए रविवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा गन्नौर पहुंचे। हुड्डा ने बताया कि राहुल गांधी और किसानों के बीच होने वाले संवाद से निकलने वाली राय और सुझावों को पार्टी की ओर से अपने चुनावी घोषणापत्र में भी शामिल किया जाएगा।

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल
 
 

विज्ञापन