परिवार में किसी ने चुनाव लड़ने से नहीं रोका: प्रियंका गांधी


वाराणसी से चुनाव लड़ने पर प्रियंका गांधी ने कहा है कि उन्हें किसी ने भी चुनाव लड़ने से नहीं रोका. जब उनका दिल करेगा तब ही वह चुनावी राजनीति में शामिल होंगी. प्रियंका की सफाई उस मीडिया रिपोर्ट पर आई है, जिसमें कहा गया है कि खुद प्रियंका तो मोदी को बनारस में चुनौती देने की इच्छुक थीं पर कांग्रेस हाईकमान इस फैसले से पीछे हट गई. प्रियंका गांधी ने टीवी टुडे ग्रुप से कहा, मेरा फोकस अमेठी और रायबरेली पर रहा है और मैं अब भी इस पर कायम हूं. मेरे परिवार में किसी ने मुझे चुनाव लड़ने से नहीं रोका. अगर मैं चुनाव लड़ना चाहूंगी तो मेरे भाई, मां और पति पूरा समर्थन करेंगे.

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन