आख़िरकार एनडी तिवारी ने रोहित को माना बेटा


कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और उत्‍तरप्रदेश व उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री रह चुके एनडी तिवारी ने स्‍वीकार कर लिया है कि रोहित शेखर उनका बेटा है। इस बात की पुष्टि रोहित ने भी की है। एनडीटीवी से बातचीत में उन्‍होंने रोहित शेखर को अपना बेटा मान लिया है। गौरतलब है कि इससे पहले रोहित शेखर खुद को तिवारी का बेटा बताते रहे हैं। अपना हक लेने के लिए रोहित कोर्ट में 6 साल से लड़ाई लड़ रहे हैं। 89 साल के तिवारी के इनकार के कारण उन्हें डीएनए टेस्ट तक कराना पड़ा था। इस टेस्‍ट में भी इस बात की पुष्टि हुई थी कि 34 वर्षीय रोहित उनका बेटा है।

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन