वाराणसी : महिलाओं ने केजरीवाल को जमकर लताड़ा, भारी विरोध


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को चुनौती देने वाराणसी पहुंचे आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को मोदी समर्थकों के जोरदार विरोध का सामना करना पड़ रहा है। केजरीवाल आज (शुक्रवार) सुबह लोगों से मिलने कंपनी गार्डन पहुंचे थे, जहां मोदी के समर्थकों ने उन्हें घेर लिया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। समर्थकों ने मोदी के समर्थन में नारे भी लगाए। इससे पहले केजरीवाल का विरोध कल शाम को भी हुआ था। विरोध के बाद केजरीवाल ने कहा कि नफरत की राजनीति को हम प्यार में बदलेंगे। विरोध कर रहे लोगों से बैठकर बातचीत करेंगे।

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन