जगदंबिका पाल ने लोकसभा और कांग्रेस से इस्तीफा दिया


कांग्रेस को आज एक और बड़ा झटका लगा है पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे वरिष्ठ नेता और सांसद जगदंबिका पाल ने पार्टी छोड़ दी है। जगदंबिका पाल ने लोकसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस को अलविदा कहने का बाद जगदंबिका पाल ने कहा कि पार्टी के उभरते नेतृत्व को उनकी जरूरत नहीं रह गई थी। पिछले दिनों ऐसी अटकलें थी कि जगदंबिका पाल बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि इस बारे में फिलहाल उन्होंने कोई फैसला नहीं लिया है। अपने चुनाव क्षेत्र के लोगों से पूछकर वो आगे की रणनीति बनाएंगे। पत्रकारों से बात करते हुए पाल ने कहा कि मैंने सालों से पूरी निष्टा के साथ पार्टी के लिए काम किया है, लेकिन शायद अब पार्टी को मेरी जरूरत नहीं है इसलिए मैंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है। जगदंबिका पाल पिछले कई दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे थे और पहले से ही उनके पार्टी छोड़ने की अटकले लगाई जा रही थीं। अब देखना होगा कि क्या पाल बीजेपी का दामन थामते हैं।

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन