इराकः 1600 भारतीयों को वतनवापसी का टिकट


संकटग्रस्त इराक में फंसे 1600 भारतीयों को वतन वापसी की सुविधा दी गई है और उन्हें टिकट मुहैया कराया गया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने यह जानकारी रविवार को दी. अकबरुद्दीन ने कहा कि अगले 36 से 48 घंटे में बसरा और नजफ से दो विशेष विमान नई दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे जिसमें करीब 200 भारतीय वतन लौटेंगे. उन्होंने कहा कि नियंत्रण कक्ष में इराक में फंसे भारतीयों के 486 टेलीफोन कॉल प्राप्त हुए और सभी की बातें सुनी गईं व समुचित जवाब दिया गया. उन्होंने कहा, सभी फोन कॉल सुने गए और उचित जवाब दिए गए

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल
 
 

विज्ञापन