लूप का मोबाइल कारोबार खरीदेगी भारती एयरटेल


भारती एयरटेल, मुंबई की लूप मोबाइल को खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। इस सौदे से एयरटेल को लगभग 30 लाख ग्राहक मिलेंगे। लूप के पास मुंबई सर्किल में मोबाइल टेलीफोनी के लिए लाइसेंस है। संबंधित खबरें. एयरटेल ने क्वालकॉम की कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाई. वह अपने कारोबार को 750 करोड़ रुपये के सौदे में बेचने के लिए एयरटेल तथा अन्य दूरसंचार कंपनियों से बातचीत कर रही है। लूप पर 400 करोड़ रुपये का कर्ज भी है। जिसे अंतिम सौदे के आकार में शामिल किया जा सकता है।

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन