मोटोरोला हुयी लेनोवो की


सर्च ईंजन गूगल ने 22 महीने की भागीदारी के बाद मोटोरोला से अलग होने का फैसला किया और इसे 2.91 अरब डालर में लेनोवो को बेचने पर सहमति जताई. कंपनी ने बुधवार को घोषणा की कि गूगल मोटरोला के अधिग्रहण के साथ हासिल करीब 17,000 पेटेंट में से ज्यादातर को अपने पास रखेगी. उसने मोटरोला को 2012 में 12.5 अरब डालर अधिग्रहण में खरीदा था. अनुसंधान कंपनी आईडीसी के मुताबिक गूगल फोन हार्डवेयर कारोबार में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना कर रही है जिसकी वैश्विक स्तर पर स्मार्टफोन बाजार हिस्सेदारी घटाकर एक प्रतिशत रह गई जो पिछले साल 2.3 प्रतिशत थी.

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन