देवड़ा ने हार का जिम्‍मा राहुल गांधी की सलाहकार टीम पर डाला


लोकसभा चुनाव में करारी हार से कांग्रेस में हाहाकार मचा हुआ है। पार्टी के नेता अब खुलकर राहुल गांधी के सलाहकारों के खिलाफ मैदान में उतर आए हैं। इसी क्रम में एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में दक्षिण मुंबई सीट गंवा चुके मिलिंद देवड़ा ने राहुल के करीबियों पर हमला बोला। देवड़ा ने कहा कि राहुल के सलाहकार गलत हैं। ये सलाहकार न तो जमीनी हकीकत समझते हैं और न ही उन्हें चुनावों का अनुभव है फिर भी वो फैसले ले रहे हैं। साथ ही ऐसे गैरअनुभवी लोग बड़े पदों पर बैठे हुए हैं और वो पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं और सांसदों की आवाज बिल्कुल नहीं सुनते।

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन