जयाप्रदा और अमर सिंह राष्ट्रीय लोक दल में हुए शामिल


कभी समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे अमर सिंह और जयाप्रदा सोमवार को राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) में शामिल हुए। इन दोनों नेताओं के रालोद में शामिल होने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पार्टी के मजबूत होने की उम्मीद है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जया और अमर सोमवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान रालोद में शामिल हुए। इन दोनों नेताओं के लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर चौहान ने कहा कि जया अमरोहा और अमर फतेहपुर सीकरी से रालोद के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन