लखनऊ में 20 मई तक स्कूल बंद


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी ने कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूलों को 20 मई तक बंद रखने का निर्देश जारी किया है। यह निर्देश सभी सरकारी और निजी विद्यालयों पर लागू होगा। सहायक निदेशक सूचना जे. ए. सलमानी ने बताया कि जिलाधिकारी राजशेखर के निर्देश पर कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल 15 मई से लेकर 20 मई तक बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को इस निर्देश को कड़ाई से पालन करने का निर्देश जारी किया गया है जिसमें सभी सरकारी प्राथमिक, राजकीय हाईस्कूल, इंटरमीडिएट कॉलेज के साथ गैर-सरकारी स्कूलों भी शामिल हैं।

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन