पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह बीजेपी में हुए शामिल


उम्र विवाद को लेकर यूपीए सरकार से सीधे टकराने और सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा तक खटखटाने वाले पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वी के सिंह लंबे कयास के बाद आखिरकार आज बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह की मौजूदगी में पूर्व जनरल ने पार्टी की सदस्यता ली। वीके सिंह के अलावा सेना के कई पूर्व अधिकारी बीजेपी से जुड़े। इससे पहले वी के सिंह ने इंडिया गेट जाकर अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पूर्व सेनाध्यक्ष के मुताबिक वो सिर्फ देश सेवा के लिए राजनीति में आए हैं। आगे पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे। कहा जा रहा है कि वीके सिंह लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत भी आजमा सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक वो हरियाणा या राजस्थान से चुनावी जंग लड़ सकते हैं। सेना से रिटायरमेंट के बाद जनरल लंबे समय तक समाजसेवी अन्ना हजारे के साथ भी जुड़े रहे। अन्ना के साथ मिलकर देश के कई इलाकों में उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ यात्रा भी निकाली थी। कुछ महीनों पहले बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के रोहतक में पूर्व सैनिक रैली की थी, जिसमें जनरल सिंह ने भी शिरकत की थी।

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन