रमजान के तीसरे जुमे की नमाज की अदा


पंजाब की ऐतिहासिक जामा मस्जिद मालेरकोटला में रमजान उल-मुबारक माह के तीसरे जुमा-तुल-मुबारक की नमाज से पहले मुफ्ती-ए-आजम पंजाब हजरत मौलाना मुफ्ती इरतका-उल-हसन कांधलवी ने मुसलमानों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस माह के एक-एक मिनट की रब्ब के पास बहुत कीमत है। इसलिए हर मुसलमान को इसकी कदर करनी चाहिए। रमजान माह की 21, 23, 25, 27, 29 की रात को इस्लाम में सब-ए-कादर की रात से याद किया जाता है। इन रातों के बारे में हजरत मोहम्मद ने कहा है कि यदि किसी मनुष्य को इस रात की इबादत नसीब हो जाए, तो 1 हजार माह की नफली इबादत से बेहतर है।

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन