आजम खां ने की ब्रिटेन की महारानी से भैंसों की तुलना


पी के कद्दावर मंत्री आजम खां ने अपनी भैंसों की तुलना ब्रिटेन की महारानी से कर डाली है। आजम ने भैंसों को क्वीन विक्टोरिया से भी ज्यादा मशहूर बताया है। रामपुर में चोरी हुई आजम की भैंसे दो दिन पहले मिल चुकी हैं और इस बाबत तीन पुलिसवालों को बतौर सजा पुलिस लाइन में नियुक्त कर दिया गया है। भैंसों की चोरी पर मीडिया कवरेज से पैदा हुए विवाद पर यूपी के मंत्री ने कहा, मेरी भैंसें क्वीन विक्टोरिया से भी ज्यादा मशहूर है। टीवी खोलिए और देखिए, आप पाएंगे कि भैंसे आगे-आगे, और सिर पर गोबर उठाए मैं पीछे-पीछे।

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन