थाईलैंड के पूर्व पीएम को हिरासत में लिया गया


तख्तापलट करने के एक दिन बाद थाईलैंड के सैन्य शासन ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री यिंगलक शिनवात्रा और उनके कुछ व्यापारिक ताकतवर घराने के कुछ सदस्यों को हिरासत में ले लिया। थाईलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री यिंगलक ने पिछली सरकार के नेताओं को सेना के सामने के पेश होने का निर्देश दिया है। खुद को नया प्रधानमंत्री नियुक्त करने वाले थलसेना प्रमुख प्रयुत चान ओचा ने आला अधिकारियों से मुलाकात की और देश के लिए अपनी योजना का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले सुधार अमल में आना चाहिए।

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन