लूटने वालों को सबक सिखाएगा यह चुनाव: मोदी


ये चुनाव आंधी बन गया है और ये आंधी देश को लूटने वालों को सबक सिखाएगी. पंडित नेहरू ने झारखंड की मांग का मजाक उड़ाया था और अटलजी ने हमें झारखंड दिया. हम अटलजी के आभारी हैं. कुछ ऐसी ही बातें गुरुवार को बीजेपी के पीएम पद के कैंडिडेट नरेंद्र मोदी ने अपनी लोहरदगा रैली में कही. मोदी ने कहा कि एक नेता (आरजेडी अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव) ने कहा था कि झारखंड मेरी लाश में बनेगा और आज वो राजनीति कर रहे हैं. आखिर अब कहां चले गए ऐसे नेता. मोदी ने कहा कि झारखंड इस समय बदहाल है. यहां रोजगार के अवसर नहीं है. झारखंड की भूमि अमीर है लेकिन यहां के लोग गरीब हैं.

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन