मां न होती तो पैदा होते ही मार दी जाती:स्मृति


पहले टीवी की बहू और अब केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री बनकर अपना एक अलग मुकाम बना चुकीं बीजेपी नेत्री स्मृति ईरानी आज जो कुछ भी हैं वो उनकी मां की हिम्मत और जज्बे की वजह से वर्ना उन्हें तो पैदा होते ही मार देने की इच्छा परिजन रखते थे। ये खुलासा खुद स्मृति ईरानी ने आज किया। स्मृति ने कहा कि जब मैं पैदा हुई थी तो मेरी मां को ये संकेत दिया गया था कि अगर उन्हें रहना है तो मुझे मार दें। ये मेरी मां में क्षमता थी कि उन्होंने अपनी बेटी की हत्या नहीं की। भले ही उनके पास पैसा नहीं था लेकिन क्षमता थी। वैसे स्मृति अकेली सफल महिला नहीं हैं|

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन