तूफान ने दिल्ली, यूपी और झारखंड में मचाई तबाही


शुक्रवार को आए भीषण तूफान ने दिल्ली, झारखंड और उत्तर प्रदेश में भारी तबाही मचाई है। इस तूफान की चपेट में आने से दिल्ली में 12, यूपी में 8 और झारखंड में 7 लोगों की मृत्यु हो गई है। कई लोगों के घायल होने की खबर है। राजधानी में कल शाम आए भीषण तूफान के बाद 17 घंटे से भी ज्यादा समय तक बिजली आपूर्ति ठप्प रहने की वजह से दिल्ली के कई इलाकों के लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। धूल भरी तेज आंधी की वजह से विद्युत संचार व्यवस्था को क्षति पहुंचने के कारण कई इलाकों की बिजली गुल रही। इस बीच मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि ऐसा भीषण तूफान 24 घंटे के भीतर आ सकता है।

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन