बाबा बर्फानी के दर्शन को रवाना हुआ 18वां जत्था


श्रावण की पहली सोमवारी के दिन बाबा बर्फानी के दर्शन को हजारों श्रद्धालु आज जम्मू से पवित्र गुफा की ओर रवाना हो गए। जबर्दस्त कड़ी सुरक्षा के बीच 18वें जत्थे को यहां से रवाना किया गया। इस जत्थे में 2,211 दर्शनार्थी हैं, जिसमें 1,662 पुरुष, 398 महिलाएं और 18 बच्चे शामिल हैं। कैंप में तैनात पुलिस अधिकारी की मानें तो जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप से दर्शनार्थियों के जत्थे को सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर रवाना किया गया। इन सभी यात्रियों को 64 गाड़ियों से भेजा गया। जानकारी के मुताबिक जत्था अब तक जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर स्थित पत्नी टॉप को पार कर चुका है|

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन