कांगेस चुनावी दौड़ से बाहर, भाजपा के लिए दुर्लभ अवसर: जेटली


लोकसभा चुनाव में अभी कुछ वक्त बाकी है, लेकिन भाजपा नेता और राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली चुनाव से पहले ही कांग्रेस को चुनाव से बाहर बताने में जुट गए है। अरूण जेटली ने तो कांग्रेस को रेस से बाहर करार देकर भाजपा को विजय घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव में कांग्रेस पिछड़ गई है और बीजेपी सबसे आगे चल रही है। ऐसे में पार्टी को अपनी रफ्तार और बढ़ाने की जरुरत है ताकि वो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके। जेटली ने कहा लोकसभा के चुनावी दौड़ से कांग्रेस बाहर है और प्रधानमंत्री पद की दौड़ में नरेन्द्र मोदी औरों से बहुत आगे हैं।

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन