चुनाव बाद सबसे बड़ी पार्टी होगी भाजपा: पवार


राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है, लेकिन राजग सरकार बनाने के लिए जरूरी आंकड़े तक नहीं पहुंच पाएगा। उन्होंने राकांपा की सीटें भी बढ़ने का दावा किया। पवार ने कहा कि फिलहाल भाजपा अपना पुराना रिकॉर्ड सुधारने की स्थिति में दिख रही है। भाजपा और कांग्रेस बड़ी पार्टियां बनकर उभरेंगी। ऐसा लग रहा है कि भाजपा अपनी स्थिति सुधारेगी, लेकिन संभव है कि वे जादुई आंकड़े तक न पहुंच सकें। पवार के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का कद नरेंद्र मोदी के मुकाबले कहीं बड़ा था

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन