डॉट कॉम को चुनौती देगा डॉट गुरु


वेब एड्रेस डॉट कॉम को आने वाले वक्त में कुछ नए और अनोखे नाम वाले वेब एड्रेसेज चुनौती दे सकते हैं. इंटरनेट यूजर्स के पास जल्द ही अब नए ऑप्शन्स होंगे कि वे किसी खास काम के लिए खास तरह का और मनपसंद वेब अड्रेस रजिस्टर कर सकें. डोनट्स इंक कंपनी इंटरनेट यूजर्स के लिए सात नए डोमेन नेम लेकर आ रहा है. कंपनी की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया, इस साल सौ नए टॉप लेवल डोमेन्स जारी किए जाने हैं. इनमें से .bike, .clothing, .guru, .holdings, .plumbing, .singles, and .ventures आदि प्रमुख हैं. कंपनी ने कहा कि जो कोई भी इन डोमेन्स को चाहते हैं, वे पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर इन्हें पा सकते हैं |

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन