हिंदुस्तान में कोई भूखा नहीं रहेगा, फूड बिल मेरी मां का सपना था : राहुल

हलो यू पी -

हलो यू पी ( 17-10-2013 ) - शहडोल : कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज चुनाव प्रचार के सिलसिले में मध्य प्रदेश के शहडोल पहुंचे। राहुल ने फूड बिल को लेकर एमपी सरकार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। रैली में राहुल ने इस बिल को ऐतिहासिक बिल बताया। राहुल ने कहा कि पहली बार हिंदुस्तान में कोई भूखा नहीं रहेगा। राहुल ने फूड बिल को सोनिया गांधी का सपना बताया। खाद्य बिल की तारीफ में राहुल ने कहा कि हर वर्ग को इस योजना के तहत पूरे हिंदुस्तान में एक रुपये में अनाज दिया जाएगा। इसकी गारंटी कांग्रेस देती है क्योंकि कांग्रेस जनता का दर्द समझती है। राहुल ने सुनाया किस्सा राहुल ने संसद का किस्सा सुनाते हुए कहा कि फूड बिल के दौरान उनकी मां सोनिय़ा की तबियत बिगड़ गई। सोनिया शैलजा के साथ बाहर निकल गईं। मैं पार्लियामेंट हाउस में देखने गया। वहां मां और शैलजा बैठी थीं। मैंने पूछा इतनी जरूरी क्या बात हो रही है। मैंने कहा अगर तबियत खराब है तो अस्पताल चलते हैं। मैं उन्हें कमलनाथ जी के कमरे में ले गया। वहां मां ने कहा कि मैं यहां से नहीं जाऊंगी। मां ने अस्पताल जाने से इनकार कर दिया। मैंने पूछा क्यों नहीं जाएंगी। उन्होंने बताया कि बिल पास होने से पहले मैं यहां से नहीं जाऊंगी। मैं सालों से इसके लिए लड़ी हूं और बिना बटन दबाए नहीं जाऊंगी। तब मां फिर से लोकसभा के अंदर गईं। मैं भी गया और अब हर 2 मिनट में उन्हें देखने लगा। वो फिर से पीछे चली गईं। मैं उनके पास गया और अड़ गया कि अब अस्पताल जाना है। मैं घसीटकर मां को ले गया और प्रियंका को फोन किया। हम दोनों अस्पताल गए, मां से सांस नहीं ली जा रही थी, उनकी आंख में आंसू था। मैंने उनसे पूछा ये क्या है, उन्होंने कहा मैं उस बिल के लिए लड़ी थी, लेकिन बटन नहीं दबा पाई। राहुल ने कहा कि हिंदुस्तान में लाखों मां हैं जिनकी आंखों में आंसू आते हैं। पेट और रोजगार की चिंता में रोते हैं। लेकिन ये लोग (विपक्ष) होटल, एयरकंडीशन रूम में बैठकर बात करते हैं। मैं नई राजनीति की बात करना चाहता हूं। नेता ऐसा हो जो आपके घर आए जो आपसे आपका हाल पूछे। ये लोग चाहते हैं कि आप जैसा आम आदमी लोकसभा, विधानसभा, पंचायत में न घुसे। इसमें नुकसान राहुल गांधी का नहीं, हिंदुस्तान का होता है। राहुल ने एनडीए और यूपीए के शासन में मध्य प्रदेश में सड़क बनाने का भी हिसाब रखा। इसके साथ ही बिजली का आंकड़ा बताकर सीएम शिवराज चौहान पर निशाना साधा।

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

सुपरहिट सिंगर शादाब फ़रीदी की हलो यू पी समाचार पत्र के साथ एक खास मुलाकात
आम आदमी पार्टी के सदस्यों की बाइट
सपा लोकसभा प्रत्याशी लखनऊ अशोक बाजपेयी (बाइट) सपा साईकिल रैली
यूपी विधानसभा में आरएलडी विधायकों ने उतारे कपड़े
Kumar Vishwas speech against muslims
मोदी की कानपुर रैली
हिंदुस्तान में कोई भूखा नहीं रहेगा, फूड बिल मेरी मां का सपना था : राहुल
सावधान इण्डिया लाइफ ओके 7 मार्च 2013

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन