बराक ओबामा ने दी रूस के खिलाफ प्रतिबंध की चेतावनी


अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यूक्रेन संकट के समाधान के लिए हुए समझौते पर रूस को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो उसके खिलाफ अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। यूक्रेन पर जेनेवा में अमेरिका, रूस, यूक्रेन तथा यूरोपीय संघ के बीच बनी सहमति के कुछ ही देर बाद व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में ओबामा ने कहा, मुझे लगता है कि इस बात की संभावना है कि कूटनीति से हालात को बेहतर बनाया जा सकता है। गौरतलब है कि यूक्रेन में तनाव कम करने के लिए अमेरिका, रूस, यूक्रेन तथा यूरोपीय संघ के बीच गुरुवार को एक समझौता हुआ.

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन