हंगामे के बीच चिदंबरम ने पेश किया अंतरिम बजट


तेलंगाना मुद्दे पर हंगामे के बीच लोकसभा में वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज अंतरिम बजट पेश किया। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष का राजकोषीय घाटा 4.6 प्रतिशत तक सीमित रहेगा और चालू खाते का घाटा 45 अरब डॉलर रहने की संभावना है। चिदंबरम ने कहा कि खाद्य मुद्रास्फीति चिंता का विषय बनी हुई है। उन्होंने कहा कि विनिर्माण क्षेत्र की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान निर्यात वृद्धि 6.3 प्रतिशत बढ़कर 326 अरब डॉलर रहने की उम्मीद है। वित्त मंत्री ने कहा कि हमने बुनियादी ढांचागत क्षेत्र को जबर्दस्त प्रोत्साहन दिया।

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन