आसाराम जैसा ही होगा रामदेव का हाल : लालू प्रसाद यादव


आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बाबा रामदेव पर विवादास्पद बयान दे दिया है। योगगुरु पर नाराज लालू ने उनकी तुलना रेप केस में फंसे कथावाचक आसाराम बापू से कर दी। रामदेव से नाराज लालू प्रसाद ने कहा कि उनका जल्द ही वही अंजाम होगा, जो आसाराम बापू का हुआ। लालू ने कहा कि बाबा रामदेव संत के वेश में राजनीति में दिलचस्पी रखने वालों में से है। उन्होंने कहा कि सच्चा साधु और रामदेव जैसे नकली साधु के बीच फर्क स्थापित किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगर रामदेव का यही हाल रहा तो उनकी हालत भी वैसी ही होने वाली है जो भी आसाराम बापू की है।

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल
 
 

विज्ञापन