जितिन प्रसाद जांचेंगे लखीमपुर में विकास कार्यों की गुणवत्ता


जनपद खीरी मे केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री जितिन प्रसाद दो दिवसीय भ्रमण पर दिनांक 4 जनवरी व 5 जनवरी को जनपद में पधार रहे है केन्द्रीय मंत्री मोहम्मदी तथा कस्ता विधान सभा के दर्जनों गांवों का भ्रमण कर सभाओं को सम्बोधित करेंगें तथा इस दौरान लोगों से मिलकर उनकी समस्यायें जानेगें तथा समस्याओं का तत्काल उचित निस्तारण करायेंगें। भ्रमण के दौरान केन्द्रीय मंत्री सांसद निधि तथा केन्द्रीय योजनाओं के द्वारा हो रहे विकास कार्यो की गुणवत्ता की जांच भी करेंगें। उक्त जानकारी पीसी सदस्य राजीव अग्निहोत्री ने देते हुए उन्होने बताया कि केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद 04 जनवरी दिन शनिवार को मोहम्मदी विधान सभा में प्रातः 10:30 बजे मोहम्मदी कस्बें में कांग्रेस नेत्री वैशाली अली के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद प्रातः 10:50 पर ग्राम विश्वासी में और प्रातः 11 बजे ग्राम पिपरियाधनी, 11:40 पर ग्राम रेहरिया, 12:10 ग्राम दिस्तापुर, 12:50 ग्राम साहबगंज, 1:30 पर ग्राम शिवपुरी, 2 बजे ग्राम शंकरपुर, 2:50 ग्राम बरखेड़ा, 3:30 ग्राम गौरिया में गुरद्वारे में, 4:10 ग्राम झखरा, 4:50 पर ग्राम उमरपुर, 5:10 पर ग्राम चढि़या में सभायें करेंगें। केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद दिनांक 5 जनवरी दिन रविवार को प्रातः 10 बजे मैगलगंज रेलवे स्टेशन पर पहली बार रूक रही मोरध्वज एक्सप्रेस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगें, इसके उपरान्त दोपहर 12 बजे ग्राम हवसापुर 12:40 पर बीरमपुर, 1:20 पर ग्राम मैंगलगंज में गुरूद्वारा में सिक्ख संगत से लोगों से मुलाकात करेंगें। इसके बाद मेला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के उपरान्त 2:30 पर ग्राम जमुनिहा कढि़ले, 3:20 ग्राम रहजनियां, 4 बजे ग्राम हैरमखेड़ा तथा 4:30 पर ग्राम बरनईया फार्म में सभायें करेंगें।

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन