गहराया इराक संकट, अगवा की गई भारतीय नर्से


संकट से जूझ रहे इराक के तिकरित में फंसी सभी 46 भारतीय नर्सों को सुन्नी चरमपंथियों (आईएसआईएस) ने वहां से निकलने को बाध्य कर दिया है और इस दौरान कुछ नर्सों को मामूली चोटें भी आई हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इन नर्सों को अज्ञात गंतव्य तक ले जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि अपनी सुरक्षा के चलते वे (नर्सें) स्वयं जा रही हैं क्योंकि संघर्षरत क्षेत्र में खुद की मर्जी नहीं चलती। यह कह कर उन्होंने संकेत दिया कि वे बंधक बना ली गई हैं और दबाव का सामना कर रही हैं।

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन