आज दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचेंगे राहुल गांधी


कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचेंगे। इस दौरे में राहुल गांवों में जाकर आम लोगों से संवाद करने के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक दो दिवसीय प्रवास के दौरान राहुल किसी सरकारी कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे और न ही किसी योजना की शुरुआत करेंगे बल्कि वह अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनेंगे साथ ही केंद्रीय योजनाओं के बारे में जानकारी लेंगे। मौसम अनुकूल न होने के कारण स्टेट बैंक की शाखाओं के शुभारंभ के साथ ही रेल नीर प्लांट, व एफएम रेडियो स्टेशन के शुभारंभ जैसे कार्यक्रमों को फिलहाल फरवरी के पहले सप्ताह तक के लिए टाल दिया गया है। पहले राहुल 10 जनवरी को इन परियोजनाओं का शुभारम्भ करने आने वाले थे। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राहुल बुधवार सुबह 11 बजे फुरसतगंज हवाई अड्डे पर उतरेंगे। वहां से पहले तिलोई विधानसभा क्षेत्र के गांवों का भ्रमण करेंगे। उसके बाद वह गौरीगंज की ओर रुख करेंगे। गुरुवार को वह मुंशीगंज अतिथि गृह में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुखातिब होंगे।

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन