अमेठी:राहुल की दलित बहन सुनीता से मिलने पहुंचे कुमार विश्वास


अमेठी: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास सोमवार को अमेठी में सुनीता कोरी से मिलने उसके घर पहुंचे। यह वही सुनीता है, जिसके घर राहुल गांधी साल 2008 में गए थे। उनकी समस्याएं सुनी थी और उन्हें पूरी मदद का भरोसा दिलाया था। लेकिन कुमार विश्वास ने सुनीता के घर पहुंचकर आरोप लगाया कि राहुल ने अपने वादे को बिलकुल नहीं निभाया है और सुनीता की हालत पहले से भी बदतर है। अगले आम चुनाव में अमेठी संसदीय सीट पर राहुल गांधी को चुनौती देने जा रहे विश्वास का इस कदम चुनावी तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है।

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन