संसद में भावुक हुए आडवाणी,फादर ऑफ हाउस बने


15वीं लोकसभा का आखिरी दिन काफी शांतिपूर्ण होने के साथ-साथ भावुक साबित हुआ. लोकसभा खत्म होते समय बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी काफी इमोशनल नजर आए. उन्हें देखकर कोई भी बता सकता था कि वो बस रोने ही वाले हैं. दरअसल 15वीं लोकसभा के आखिरी दिन समापन भाषण के दौरान मुलायम ने आडवाणी की तारीफ की तो सीपीएम नेता बासुदेव आचार्य ने भी उन्हें फादर ऑफ हाउस कहा. यही वजह थी कि आडवाणी के आसुओं की गंगा रूक नहीं सकी. फादर ऑफ हाउस बने आडवाणी. आडवाणी संसद के वरिष्ठ सदस्यों में से हैं. वो 1971 में पहली बार सासंद बने

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन