बीजेपी झुकी, टिकट का फैसला आडवाणी पर छोड़ा


भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा है कि लालकृष्ण आडवाणी जहां से चाहे, लड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि आडवाणी के पास दो विकल्प हैं, वह चाहें तो भोपाल से लड़ें या गांधीनगर से। लालकृष्ण आडवाणी को बीजेपी ने गुजरात की गांधीनगर सीट से टिकट दिया है, लेकिन आडवाणी मध्यप्रदेश में भोपाल से लड़ना चाहते हैं। बुधवार रात को टिकट का ऐलान होने से पहले ही वह अपनी इच्छा जाहिर कर चुके थे, इसके बावजूद उन्हें गांधीनगर से टिकट दिया गया। इस बात से आडवाणी नाराज हैं और बुधवार रात से ही उन्हें मनाने की कोशिशें लगातार चल रही हैं।

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन