केजरीवाल ने भी माना देश में मोदी की लहर


दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने माना है कि देश में मोदी की हवा है। एक हिंदी अखबार में अरविंद केजरीवाल का इंटरव्यू छपा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मोदी की हवा को नकार नहीं सकते। यह तो रही बात बीजेपी की, लेकिन केजरीवाल ने कांग्रेस के नेताओं की भी तारीफ की है। केजरीवाल ने कहा है कि कांग्रेस और भाजपा में भी बहुत से अच्छे लोग हैं। बस मेरी उनसे ये अपील है कि ईमानदार लोग अपनी पार्टियां छोड़कर आप में शामिल हो जाएं। केजरीवाल ने यह भी कहा है कि हम यह नहीं कह रहे कि बाकी सब चोर हैं। यह तो मीडिया उछाल रहा है।

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन