रिलायंस तीन साल में करेगी 1.8 लाख करोड़ का निवेश


रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा कि वह अगले तीन साल में अपने पूरे कारोबार में 1.8 लाख करोड़ रुपए का निवेश करेगी और अपनी बहुप्रतीक्षित 4जी ब्राडबैंड सेवा 2015 तक पेश करेगी। पेट्रोलियम, पेट्रोरसायन, रिटेलिंग और ब्राडबैंड जैसे विविध प्रकार के कारोबार से जुड़ी इस कंपनी ने कहा है कि वह दुनिया की शीर्ष 50 कंपनियों में शामिल होने की योजना बना रही है। पेट्रोलियम क्षेत्र में विश्व के सबसे अमीर उद्योगपति, आरआईएल के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने अगले तीन में ऐसी उपलब्धि हासिल करने की योजना पेश की है जो कंपनी ने सूचीबद्ध होने के बाद अब तक के 37 साल के दौरान हासिल किया है। आरआईएल की 40वीं सालाना आम बैठक को संबोधित करते हुए अंबानी ने कहा कि पेट्रो-रसायन इकाइयों का मुनाफा बढ़ाने, पेट्रोलियम कारोबार के विस्तार, अधिक खुदरा दुकानें खोलने और दूरसंचार कारोबार शुरू करने के लिए समूह द्वारा 1,80,000 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन