अमेरिका में सिख को कृपाण के साथ ड्यूटी करने से रोका


अमेरिका की कैलिफोर्निया की एक कोर्ट में जूरी के तौर पर काम करने वाले एक सिख शख्स को कृपाण के साथ ड्यूटी पर जाने की इजाजत नहीं दी गई. गुरसंत सिंह ने कहा कि वह अगले हफ्ते कोर्ट में जूरी की ड्यूटी करने के लिए समुदाय के नेताओं के साथ जाएंगे और कृपाण के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने की अनुमति मांगेंगे, जो सिख मजहब की आस्था से जुड़ा है. उन्होंने तीन दशक पहले सिख मजहब को अपना लिया था. सिंह ने स्थानीय सीबीएस न्यूज को बताया कि अमेरिकी नागरिक के तौर पर मुझे दृढ़ता से महसूस होता है कि मुझे जूरी के तौर पर अपने दायित्व का निर्वहन करने के लिए सक्षम होना चाहिए.

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन