दो एफआईआर के बावजूद खुले कैसे घूम रहे हैं अमित शाह: दिग्विजय


भड़काऊ भाषण देने के मामले में बीजेपी नेता अमित शाह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज होने के बावजूद उनकी गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सवाल खड़े किए हैं। दिग्विजय ने टि्वटर पर लिखा, इमरान मसूद को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन दो एफआईआर दर्ज होने के बावजूद अमित शाह अभी तक. खुले घूम रहे हैं और चुनाव को सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं। क्‍या यह यूपी सरकार के दोहरे मानदंड को नहीं दिखाता है? उधर, चुनाव आयोग अमित शाह के खिलाफ बैन लगाने को लेकर आज फैसला सुना सकता है। शाह के खिलाफ बिजनौर और शामली, दो जगहों पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है।

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन