अब हजार सालों में नहीं सिर्फ 24 घंटे में बनेगा हीरा


हीरों के बारे में कहा जाता है कि वह जितने दिन धरती के अंदर रहे उतना ही कीमती होता है। हीरे कई हजार साल तक सालों तक धरती के अंदर रहकर बनते हैं। इन कीमती पत्थरों को उनके चमक और दुर्लभता के कारण जाना जाता है। लेकिन अब ऐसे लैब आ गए हैं जो धरती के नीचे हजारों साल में तैयार होने वाले हीरों को महज कुछ ही घंटों में तैयार कर देते हैं। इन लैब में ऐसे प्रेशर कूकर होते हैं जो हीरों को महज 24 घंटे के अंदर तैयार कर देते हैं।

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन