मुंडे की मौत से हिली सरकार अब लाएगी नया सेफ्टी कानून


दिल्ली की सड़क पर हुए हादसे में ग्रामीण विकास मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे की मौत से सरकार हरकत में आ गई है। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ऐसे हादसों में कमी लाने के लिए और सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए एक बिल तैयार करने की कवायद शुरू कर दी है। गडकरी ने कहा कि वो एक महीने में इस बारे में बिल तैयार करेंगे। गडकरी ने आज प्रेसवार्ता में कहा कि देश में हर साल चार लाख 90 हजार सड़क हादसे होते हैं। हर साल इनमें 1 लाख 38 हजार लोग मारे जाते हैं। सरकार सड़कों पर ऐसी जगह चिन्हित करेगी जहां 10 से ज्यादा हादसे हुए हैं।

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन