7 अप्रैल से 12 मई तक नौ चरणों में लोकसभा चुनाव


सोलहवीं लोकसभा चुनावों की तिथियों की घोषणा आज चुनाव आयोग के द्वारा कर दी गई। मुख्य चुनाव आयुक्‍त वीएस संपत ने दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को संबोधित करते हुआ कहा कि लोकसभा चुनाव नौ चरणों में होंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त संपत ने कहा कि दलों और सरकारों के लिए आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएगी और मतदाता सूचियों को एक जनवरी 2014 तक अद्यतन किया गया है और सभी राज्यों में प्रकाशित किया गया है। संपत ने कहा कि नोटा (उपरोक्त में से कोई नहीं) विकल्प का इस्तेमाल लोकसभा चुनाव में पहली बार होगा। संपत ने कहा कि 7 अप्रैल से 12 मई के बीच नौ चरण में चुनाव होंगे। 16 मई को मतगणना होगी। लोकसभा चुनाव में कुल मतदाता 81.4 करोड़ हैं, जो कि गत चुनाव से करीब 10 करोड़ अधिक हैं। गत लोकसभा चुनाव 2009 में 16 से 13 मई के बीच पांच चरणों में हुये थे। इस बार चुनाव में 81 करोड़ से अधिक मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। लोकसभा का कार्यक्राल एक जून को समाप्त हो रहा है। इसलिए 30 मई तक नई लोकसभा का गठन हो जाना है। इस बार लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार अधिकतम खर्च 70 लाख रुपये तक खर्च कर सकते हैं। पिछले दिनों सरकार ने लोकसभा चुनाव प्रचार की खर्च की सीमा बढ़ाने का फैसला किया था। लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन