गिलानी के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट


पाकिस्तान की एक भ्रष्टाचार रोधी अदालत ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को पाकिस्तान व्यापार विकास प्राधिकार में वित्तीय अनियमितता से संबंधित एक मामले में गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। कराची स्थित संघीय भ्रष्टाचार निरोधक अदालत ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ पाकिस्तानी राजनेता मखदूम अमीन फहीम के खिलाफ भी वारंट जारी किया है। अदालत ने 17 जून तक सुनवाई स्थगित कर दी है। इससे पहले अदालत के तीन नोटिसों को तवज्जो नहीं देने पर दोनों नेताओं के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया था।

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल
 
 

विज्ञापन