मुनाफे की रेस में केंद्र से आगे गुजरात सरकार की कंपनियां


स्मार्ट मैनेजमेंट, प्राइवेट सेक्टर से मुकाबला करने के जज्बे और लालफीताशाही की अड़चनें जल्द खत्म करने के चलते गुजरात बेस्ड सरकारी कंपनियों का परफॉर्मेंस पिछले पांच साल में एक ही सेक्टर में दूसरे जगह की सरकारी कंपनियों से अच्छा रहा है। ईटीआईजी ने एक ही सेक्टर में गुजरात सरकार और केंद्र सरकार की कंपनियों के बीच प्रदर्शन की तुलना की है। इससे पता चलता है कि गुजरात सरकार की कंपनियों की मार्च 2013 तक के पांच साल में प्रॉफिट ग्रोथ 28 पर्सेंट सीएजीआर रही है। वहीं केंद्र सरकार की कंपनियों ने इस दौरान 21 पर्सेंट सीएजीआर से रिटर्न दिया है।

इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें

वीडियो

आज का स्पेशल

विज्ञापन